जरूरी सूचना : स्वच्छ एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सभी स्वयंसेवक और सेविकाओं को सूचित किया जाता है कि स्वच्छ एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन एक स्वयंसेवी और रजिस्टर्ड संस्था है, जो (भारत सरकार) द्वारा नई दिल्ली से 06 फरवरी 2020 को पंजीकृत हुई थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है, महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक कराना, और उनको अच्छी से अच्छी आत्मनिर्भर सेवायें उपलब्ध कराना, यह संस्था (पेड वालंटियर) के रुप में कार्य करती है। इस संस्था में जो भी स्वयंसेवक और सेविका कार्य 💐 कर रही है, संस्था उनके द्वारा किये गये कार्यों का भुगतान करती है। आप सभी स्वयंसेवको और सेविकाओं को सूचित करना चाहता हूँ कि स्वच्छ एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के नाम का कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे है कि यह संस्था नौकरी देने और दिलाने का कार्य करती है, जो कि यह बिल्कुल गलत है, यह संस्था SSJM Mission कोई भी ऐसा कार्य नही करती है, जिससे समाज के लोगों को पीड़ा और दुख पहुँचे। यह संस्था जो भी कार्य करती है या कर रही है, वो समाज के हित में है, ये संस्था ना नौकरी दिलाती है, ना नौकरी देने का झांसा देती है। यह संस्था समाज के महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है, और उन महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का भी कार्य करती है। इस लिये मेरा आप सभी स्वयंसेवको और सेविकाओं से निवेदन है कि इन अफवाह और इन लोगों के बहकावे में ना आये। आप लोग अपना - अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक पूरा करें, आपका जो भी इनकम महीने का बनता है या बनेगा, वह इनकम संस्था प्रदान करती है, और करेगी भी। अगर कोई भी आप सभी स्वयंसेवको और सेविकाओं की बहकावे और इन अफवाहों में भड़काने का कार्य करता है तो आप उसका साक्ष्य प्रमाण लेकर तत्काल अपने स्वच्छ एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के कार्यालय जायें, और अपने ब्लॉक एवं जिला को-ऑर्डिनेटर के सामने साक्ष्य प्रमाण को प्रस्तुत करें, और उसके आगे की कार्यवाही आपका ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं जिला को-ऑर्डिनेटर करेगा, धन्यवाद।

Terms & Conditions

  • Home
  • Terms & Conditions

Our Terms & Conditions

  • 1- Cash Transaction Is Not Allowed
  • 2- Company / Group / Institution / Foundation / Ngo/ Firm Is Not Responsible For Any Cash Paid To Third-Party.
  • 3- Name / Data Base Correction Charge Rs.500/-
  • 4- The Company / Group / Institution / Foundation / Firm Reserved To Right To Modify The Terms And Conditions, Products, Services, Business And Policies, Given The Prior Notice Throughout Our Website And Will Be Binding On All Distributor /Retailers / Franchisee / Associate / Representative/Members Etc.
  • 5- All The Members And Volunteers And Servants Of Swachh evam swasthya jagrukta mission Are Informed That The Application Fee, Membership Fee And Kit Fee Deposited In The Institution And Any Kind (Deposit Amount) Will Never Be Refunded In Future.
  • 6- If Any Member Of The Organization And Company, Firm, Foundation Etc. Is Found With Any Evidence Of False Information, Then Our Organization Will Remove Him/Her From The Organization Without Issuing Any Notice.